एक नई सोच, एक नई धारा

जमीन घोटाला के दो आरोपियों की जमानत पर पीएमएलए कोर्ट में हुई सुनवाई

b05283fb39c49d901df8b33e4d89264dd84507a9d16ed22be827c7b8b0b4cba1.0
b05283fb39c49d901df8b33e4d89264dd84507a9d16ed22be827c7b8b0b4cba1.0

राँची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कब्जे वाली भूमि से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के दो आरोपियों की जमानत याचिका पर रांची PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई. पहली याचिका राजकुमार पाहन की ओर से दायर की गई थी, जिसमें कोर्ट द्वारा समन किए जाने के बाद अग्रिम जमानत मांगी गई है.

IMG 20240309 WA00281 1
IMG 20240309 WA00271 1

इस मामले में ईडी और राजकुमार पाहन की ओर से बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. वहीं दूसरी याचिका कोलकाता रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मी तापस घोष ने दायर की थी, जिसमें उसने नियमित जमानत मांगी है. इस याचिका पर कोर्ट 21 मई को सुनवाई करेगा.

IMG 20240309 WA00261 1