

जमशेदपुर : बरसात के मौसम में आमतौर पर प्रायः हर घर में कुछ ना कुछ बिमारियां प्रवेश कर जाती हैं। इस मौसम में मच्छरों की उत्पत्ति ज्यादातर होती है जो बारिश के जमे हुए पानी में कुछ अधिक ही होती है। सर्वजन हितार्थ भावना से आज जमशेदपुर शहर स्थित रॉक फोर्ड पब्लिक स्कूल की सम्मानित शिक्षिकाओं की अगुआई में स्कूल के छात्र छात्राओं ने एक रैली निकाली, चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित किया और आमजन को वर्त्तमान में फ़ैल रही महामारी “डेंगू , मलेरिया और अन्य मच्छर जनित रोगों” के प्रभाव, लक्षण, बचाव और उपचार के प्रति जागरूक किया। वर्तमान समय की जरूरत के अनुसार कार्यक्रम करने के लिए स्कूल प्रबंधन बधाई का पात्र है।
