एक नई सोच, एक नई धारा

चुनाव की तारीखों का एलान होते ही बिजली विभाग ने दिया झटका, बढ़ेगी टैरिफ

n59228171817106440369033fdc58c32b82c886add79c2941fd7711fb51a7ef175db4534d0e71473ffaa34a
n59228171817106440369033fdc58c32b82c886add79c2941fd7711fb51a7ef175db4534d0e71473ffaa34a

झारखंड के लोगों को फिर बिजली का झटका लग सकता है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के टैरिफ प्रस्ताव में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की दर प्रति यूनिट 2.85 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव झारखंड विद्युत नियामक आयोग (जेएसईआरसी) को दिया है।

बिजली की वर्तमान दर 6.65 रुपये से बढ़ाकर 9.50 रुपये प्रति यूनिट और फिक्स्ड चार्ज में भी भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। गौरतलब है कि जेएसईआरसी ने इसी फरवरी में ही वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए टैरिफ की घोषणा की थी, जो एक मार्च 2024 से लागू हो गया है।

विद्युत नियामक आयोग ने प्रस्ताव पर आपत्तियां मांगीं

IMG 20240309 WA0028 1

अब जेबीवीएनएल के वित्तीय वर्ष 2024-25 के टैरिफ प्रस्ताव को आयोग ने सार्वजनिक कर लोगों से सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं। इसके बाद आयोग इस प्रस्ताव पर जनसुनवाई करेगा। संभावना है कि नई दरों की घोषणा जून महीने में की जाएगी। उपभोक्ता अपनी आपत्ति वेबसाइट या ई-मेल कर दे सकते हैं। पत्र के माध्यम से भी सचिव, झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के पास आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

नवंबर 2023 में दिया था प्रस्ताव

जेबीवीएनएल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का टैरिफ प्रस्ताव आयोग के समक्ष बीते नवंबर में दिया था। अब टैरिफ विवरण प्रति यूनिट के अनुसार भी सौंप दिया है। आयोग की ओर से प्रस्ताव को सार्वजनिक कर आपत्तियां मांगी गई हैं।

IMG 20240309 WA0027 1
IMG 20240309 WA0026 1