एक नई सोच, एक नई धारा

खूँटी लोकसभा सीट से अर्जुन मुण्डा ने किया नामांकन, जमशेदपुर से शामिल हुए कई भाजपाई

IMG 20240423 WA0031
1443edc1684bd5f5d5dba3373d4c1705e5aac4da3b3daaf6becd68fa3154baae.0

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा ने खूँटी लोकसभा सीट के लिये  आज नामांकन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बहुत ही दमदार उपस्थिति दिखाते हुए एक बड़े जन सैलाब के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. इस अवसर पर जमशेदपुर से सैंकड़ों कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेता खूँटी पहुँचे थे. पार्टी के क़द्दावर नेता व पूर्व पार्टी प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले भी उपस्थित थे. काले ने कहा कि अर्जुन मुण्डा एक बेहतरीन राजनीतिज्ञ के अलावा एक बेहतरीन इंसान भी हैं. जिसके कारण जनता उन्हें देहद प्यार और स्नेह करती है.

IMG 20240309 WA0028
IMG 20240423 WA0032

प्रधानमंत्री मोदी पर देशवासियों को है अटूट विश्वास

पूर्ण विश्वास है कि खूँटी की बेहद संवेदनशील जनता इस बार भी पुनः उन्हें अपना प्यार और आशीर्वाद अवश्य प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति देशवासियों का अटूट विश्वास और श्रद्धा बना हुआ है और उनका विश्वास है कि देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित राष्ट्र अवश्य बनेगा जहां चारो और सुख, शांति और शमृद्धि रहेगी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के नामांकन मे जमशेदपुर से कई भाजपा नेता शामिल हुए.

IMG 20240309 WA0027
IMG 20240309 WA0026