
“बप्पा बॉयज क्लब” द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा हेतु न्यू बारीडीह पेट्रोल पंप के समीप आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है। उस पंडाल में 12 फीट की मूर्ति सुशोभित हुई। इस पंडाल का उद्घाटन समारोह कल 18 सितंबर की शाम में किया गया था। बप्पा बॉयज क्लब, श्री श्री गणेश पूजा कमिटी के युवाओं द्वारा बारीडीह मंडल के वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सिंह, भाजयुमो जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल, भाजयुमो बारीडीह मंडल के अध्यक्ष कंचन दत्ता सहित अन्य भाजपा कार्यकर्त्ताओं को आमंत्रित किया गया था। (जारी…)


इस अवसर पर गुड्डू सिंह, प्रसेनजीत चौधरी, कर्फ्यू पोद्दार, कुमार विश्वजीत आदि अनेक भाजपा कार्यकर्त्ता भी उपस्थित थे। पूजा कमिटी के संरक्षक, भाजपा किसान मोर्चा बारीडीह मंडल के अध्यक्ष पिंटू सिंह उर्फ राजेश कुमार के दिशा निर्देश पर संपन्न हुए इस कार्यक्रम में नव निर्मित पंडाल का फीता काटने के बाद उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा गणमान्य अतिथियों द्वारा पूजा के निमित्त प्रेरक उद्बोधन भी दिया गया।
