एक नई सोच, एक नई धारा

अमित शाह की राजद को चेतावनी – ‘गरीबों की जमीन छीनने वाले भू-माफ़ियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे’

amit shah 0 1695133020787
amit shah 0 1695133020787

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार (9 मार्च) को बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ी जनसभा की है. पिछड़ा-अति पिछड़ा महासम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने एक साथ कांग्रेस और आरजेडी पर हमला बोला.

उन्होंने खासतौर पर आरजेडी पर हमला बोलते हुए पिछड़ा और अति पिछड़ा समुदाय की जमीन हड़पने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि बीजेपी सरकार भू माफियाओं के खिलाफ जांच के लिए कमेटी गठित करेगी.

‘चेताने आया हूं, फिर से डबल इंजन की सरकार बन गई है’

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि ओबीसी आरक्षण का विरोध करने वाली कांग्रेस की गोद में आज आरजेडी बैठी हुई है. शाह ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार एक कमिटी का गठन करेगी और जिन लोगों ने गरीबों की जमीन पर कब्जा किया है, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी.

IMG 20240309 WA0028

अमित शाह ने कहा, “जिन्होंने पूरा जीवन पिछड़ों और अति पिछड़ों का विरोध किया है, उस कांग्रेस पार्टी की गोदी में बैठे हुए लालू प्रसाद जी आपका भला कर सकते हैं? वो एक ही काम कर सकते हैं- पिछड़ों अति पिछड़ों और गरीब की भूमि हथियाने का काम. मगर आज इस मंच से मैं लालू प्रसाद जी की पार्टी को चेताने आया हूं कि बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बन गई है.”

उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे’

अमित शाह ने इशारे इशारे में आरजेडी पर हमला बोलते हुए आगे कहा, “भू-माफियाओं को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी. हमारी डबल इंजन सरकार एक कमिटी गठन करेगी, जिन्होंने गरीबों की भूमि कब्जाई है, इसके लिये कमिटी कठोर कार्रवाई करेगी और जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम करेगी.”

IMG 20240309 WA0027

अमित शाह ने कहा कि लालू जी आप कुछ भी कर लो, लेकिन इस बिहार जैसे प्रदेश के पिछड़ों-अति पिछड़ों को बरगला नहीं सकते हैं.

लोगों के विशाल समूह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विकसित करने के लिये आपका वोट मांग रहे हैं, लेकिन विपक्षी गठबंधन अपने कुनबे के विकास के लिये आपका वोट मांग रहे हैं. इस दौरान अमित शाह ने यह भी कहा कि सोनिया गांधी का मकसद अपने बेटे (राहुल गांधी) को प्रधानमंत्री बनाना और लालू यादव का मकसद अपने बेटे (तेजस्वी यादव) को मुख्यमंत्री बनना है. ये परिवारवादी लोग हैं.

IMG 20240309 WA0026