एक नई सोच, एक नई धारा

स्वर्णपुर मैदान में आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई

1002095212

सीनी : मोहितपुर पंचायत के स्वर्णपुर वार्ड में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस अखिल भारतीय अनूसूचित जाति जनजाति एकता मंच सरायकेला खरसावां जिला संरक्षक रंजन कारूवा के अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सरदार ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने समाज के दलित, शोषित, पीड़ित एवं महिलाओं के उत्थान के लिए हमेशा संघर्ष किए और हक अधिकार दिलाएं हमने महान योद्धा को खो दिया और आज तक इसकी कमी खल रही है।

1002095212

अखिल भारतीय अनूसूचित जाति जनजाति एकता मंच सरायकेला जिला संरक्षक रंजन कारूवा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज ही दिन 6 दिसंबर 1956 को बाबा साहेब ने अंतिम सांस ली थी, इस दिन को देश महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाते हैं। श्री कारूवा ने कहा कि हमें बाबा साहेब के बताए हुए मार्ग दर्शन कर चलने एवं प्रेरणा और हमें संकल्प लेने और समाज उत्थान के लिए कार्य करने की आवश्यकता है।

1002095215

इस अवसर पर मूलनिवासी कारूवा समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष गुरूचरण मुखी ने भी संबोधित किया इस अवसर पर सुदर्शन मुखी, रवि शंकर मुखी,नीरज रजक, व्यास कुमार रजक, मनोरंजन महतो, इत्यादि उपस्थित थे।
कारूवा समाज द्वारा भी बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पोस्तुनगर मनाई गई। इस दौरान रंजन कारूवा, गुरूचरण मुखी, राजकुमार बेहरा, संतोष कारूवा, चन्द्रशेखर कारूवा , रवि शंकर मुखी, सुदर्शन मुखी इत्यादि उपस्थित थे।