
सीनी: आंबेडकर समिति सीनी द्वारा मानवता के तहत सीनी स्थित मनसा मंडप मुखी बस्ती निवासी असहाय सीता मुखी के पैर टुट जाने पर और परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए आंबेडकर समिति सीनी ने मानवता का परिचय देते हुए सहयोग राशि प्रदान किया और शीघ्र स्वास्थ्य सुधार की मनोकामना की।

सहयोग प्रदान करने में मोती लाल रजक, ब्यास कुमार रजक, मिथलेश कुमार, दीपक रविदास, रवि कुमार रवि, प्रदीप ठाकुर, अशोक मुखी, रविशंकर, चन्द्रमोहन मांझी, अशोक पासवान, गणेश मुखी, बिमल मुखी, प्रदीप मुखी, जगदीश मुखी, राथे मुखी, बिरेंद्र उरांव ने सहयोग प्रदान किया।

