एक नई सोच, एक नई धारा

अमरप्रीत सिंह काले की भाजपा में हुई इंट्री, फिर से बनाये गए प्रदेश प्रवक्ता

about me

जमशेदपुर : झारखंड बीजेपी में एक बड़ी खबर आई है. भाजपा भाजपा में अमरप्रीत सिंह काले की फिर से इंट्री हो गई है. अमरप्रीत सिंह काले को ना ही सिर्फ भाजपा में शामिल किया गया है बल्कि उनको भाजपा का प्रदेश प्रवक्ता भी नियुक्त कर दिया गया है. बताया जाता है कि भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता बीएल संतोष मंगलवार को रांची के दौरे पर आए थे. उनके दौरे के दौरान ही अमरप्रीत सिंह काले की जॉइनिंग बीजेपी में कर दी गई है. अब इसके बाद उनको प्रदेश प्रवक्ता भी नियुक्त कर दिया गया है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री और सांसद आदित्य साहू के हस्ताक्षर से उनको प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त करने का पत्र भी जारी कर दिया गया है.

IMG 20240309 WA0028

इस तरह भारतीय जनता पार्टी से कभी निष्कासित किए गए अमरप्रीत सिंह काले तो फिर से पूरे सम्मान के साथ पार्टी ने वापस बुला लिया है. आपको बता दे कि श्री काले को भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के चुनाव में कथित तौर पर पार्टी विरोधी काम करने के लिए 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था. लेकिन अब भाजपा ने अपनी गलती को सुधार ली है और अमरप्रीत सिंह काले को फिर से भाजपा का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी अमरप्रीत सिंह काले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रह चुके हैं.

IMG 20240309 WA00271
IMG 20240309 WA00261