एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर कॉलेजों में बस सेवा शुरू करने मांग को लेकर एआईडीएसओ ने सौंपा ज्ञापन

IMG 20230401 WA0002

आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन जमशेदपुर नगर कमिटी की ओर से उपायुक्त की अनुपस्थिति में डीटीओ को ज्ञापन सौंपा। नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा ने कहा जमशेदपुर के विभिन्न कॉलेजों में ग्रामीण क्षेत्रों तथा काफी दूर दराज से छात्र-छात्राएं अध्ययन करने के लिए आते हैं,जो कि काफी गरीब तबके से हैं। जिसमें अधिकतर परिवार ऐसे हैं जिनका भरण पोषण भी बहुत मुश्किल से हो पाता है, और इसी कारण छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई को पूरी नहीं कर पाते हैं। इसलिए छात्र हित को देखते हुए
जमशेदपुर के विभिन्न कॉलेजों में बस सेवा को बहाल किया जाए।
विद्यार्थियों को किराया में 50% की रियायत दी जाए।
ज्ञापन सौंपने में प्रदेश सचिवमंडल सदस्य खूशबू कुमारी, नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, पायल, अमित, बबलू, बुलबुल,सहित विभिन्न कॉलेज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।