एक नई सोच, एक नई धारा

आरबीआई के प्रतिबंधों के बाद CAIT की व्यापारियों को सलाह, पेटीएम के बजाय दूसरे प्लेटफॉर्म करें इस्तेमाल

n5802588101707060474485aa11dda44dd3ba2f8d09d2d85035bad140dc2cbcca106c017a0fa7cd79c465c7

कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने व्यापारियों को अपने कारोबार से संबंधित लेनदेन के लिए पेटीएम के बजाय दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर होने की सलाह की है। यानी व्यापारी पेटीएम के बजाय किसी और प्लेटफॉर्म को यूज करें।

पेटीएम वॉलेट और बैंक ऑपरेशन पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पर प्रतिबंधों के बाद कैट की ओर से यह सलाह दी गई है। कैट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रिजर्व बैंक द्वारा हाल में पेटीएम पर लगाये बैन को लेकर देश भर में व्यापारियों को अपने पैसे की सुरक्षा के लिए अन्य प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहिए।

आ सकती है दिक्कत

कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि बड़ी संख्या में छोटे व्यापारी, विक्रेता, हॉकर और महिलाएं पेटीएम के माध्यम से लेन-देन कर रहे हैं। आरबीआई के बैन से इन लोगों को वित्तीय तौर पर दिक्कत आ सकती है।

IMG 20240102 WA00521

क्यों लगा पेटीएम पर बैन

सूत्रों का कहना है कि मनी लांड्रिंग की चिंता और लोकप्रिय वॉलेट पेटीएम और इसकी कम चर्चित बैंकिंग यूनिट के बीच सैकड़ों करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन के चलते रिजर्व बैंक ने विजय शर्मा की अगुवाई वाली कंपनियों पर यह प्रतिबंध लगाए हैं। केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) को और जमा लेने समेत अधिकांश गतिविधियों को फिलहाल रोकने के लिए कहा है।

पेटीएम का शेयर गिरा

आरबीआई के बैन से पेटीएम के शेयर में भारी गिरावट आ रही है। बीते हफ्ते पेटीएम का शेयर 36 फीसदी गिरा। इससे कंपनी की मार्केट कैपिटल 30,931.59 करोड़ रु ही बची है।

IMG 20230708 WA00575
IMG 20230802 WA00755