
जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को स्थित लोयोला स्कूल के लेखापाल (एकाउंटेंट) फादर जेराल्ड रवि डिसूजा के खिलाफ बिरसानगर थाने में 76.90 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। एसएस इंटरप्राईजेज के मालिक के वेणु गोपाल ने यह मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद बिरसानगर पुलिस इसकी जांच कर रही है. घटना के संबंध में के वेणुगोपाल के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बताया कि वेणु गोपाल वर्ष 2014 से लोयोला स्कूल में निर्माण कार्य से जुड़े रहे हैं। पहले कभी कोई समस्या नहीं हुई थी. लेकिन पिछले कुछ समय से उनके साथ गलत हो रहा है. प्राथमिकी के मुताबिक, हुरलुंग लोयोला में पिछले साल जुलाई में कुछ निर्माण कार्य करने के बाद वेणुगोपाल ने 53 लाख 30 हजार का बिल दिया जिसका भुगतान नहीं किया गया।

लेखापाल की तरफ से कहा गया कि काली ईंट की जगह लाल ईंट लगानी होगी. प्राथमिकी में लिखा है कि वेणुगोपाल ने काली ईंट हटाकर लाल ईंट लगाई जिससे 18 लाख का उन्हें नुकसान हो गया. बावजूद इसके भुगतान की बारी आने पर उन्हें 14 लाख 39 हजार ही दिए गए. बकाया 38 लाख का भुगतान नहीं किया गया। इतना ही नहीं लोयोला स्कूल के कैंपस में वेणुगोपाल ने अपना एक गोदाम बनाया था जिसमें 20 लाख का सामान रखा था। वेणुगोपाल का आरोप है कि उस गोदाम को भी हड़प कर काम के लिए दूसरे ठेकेदार को रख लिया गया है.। इस प्रकरण से 2022-23 के बीच वेणुगोपाल को कुल 76.90 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। वेणुगोपाल ने बिरसानगर पुलिस से लोयोला स्कूल के लेखापाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।