एक नई सोच, एक नई धारा

अभिषेक चाईल्ड केयर : मंत्री से ज्यादा तेवर संतरी के, मरीजों के परिजन से कर रहे बदतमीज़ी

c667aad8b23ab6548e1ee7e3db04ed750c4c409d93ffeac86188cd3a7363a448.0
c667aad8b23ab6548e1ee7e3db04ed750c4c409d93ffeac86188cd3a7363a448.0

जमशेदपुर : शहर के जाने माने चाइल्ड केयर और मैटरनिटी अस्पताल में मरीजों के परिजनों से वहाँ की महिला गार्ड के द्वारा बदतमीज़ी किये जाने की खबर सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि काशीडीह स्थित डॉ अभिषेक चाइल्ड केयर एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल के छट्ठे माले में मौजूद महिला गार्ड मरीज़ के सामान लेकर आ रहे या फिर उनसे मिलने आ रहे हैं तो वहाँ की महिला गार्ड द्वारा उनके साथ बदतमीज़ी से पेश आया जा रहा है।

IMG 20240309 WA0028

मिली जानकारी के अनुसार एक मरीज़ के परिजन नवजात शिशु के कुछ सामान लेकर वहाँ देने पहुँचे तो उन्होंने उन्हें सामान अंदर देने नहीं दिया उल्टा उनके साथ बदतमीज़ी करते हुए उन्हें वार्ड के बाहर के एरिया से भी बाहर किया गया और खुद आराम से बैठ कर बाकी अस्पताल के कर्मचारी के साथ हंसी ठिठोली कर रही थी।

IMG 20240423 193554 1
IMG 20240309 WA0027

वहीं एक खबर यह भी मिली है कि एक मरीज के साथ रात को रुकने के लिए पहुंची महिला अटेंडर को तकरीबन 20 मिनट तक बाहर इसलिए खड़ा रखा गया क्योंकि अंदर मरीज के साथ एक अटेंडर थे और जब तक वह चले नहीं जाते तब तक दूसरे किसी को अंदर नहीं भेजेंगे। इसका सीधा अर्थ यह है कि मरीज को छोड़कर पहले आप जाइए फिर कोई अंदर जाएगा और इस तरह मरीज के साथ शुरू से रहे अटेंडर बाद में आये अटेंडर को कुछ नहीं उसके बारे में जानकारी दे सकते हैं।

IMG 20240309 WA0026

जब तीसरी धारा न्यूज़ के द्वारा अस्पताल में फोन के माध्यम से उक्त महिला के हरकत के बारे में कहा गया और उनका नाम पूछा गया तो फोन में मौजूद शख्स ने कहा कि वह उनका नाम नहीं बताएंगे और जब यह कहा गया कि यह खबर प्रकाशित कर दी जाएगी तो उन्होंने यहाँ तक कहा कि आप धमकी दे रहें हैं और धमकी मत दीजिए। सच्चाई को बताना और उसे जनता तक पहुंचाना धमकी होता है इस बात का अद्भुत ज्ञान शायद उस महापुरुष को हो लेकिन तीसरी धारा न्यूज़ सच बताता आया है और आगे भी बताते रहेगा। अफसोस की बात यह है कि इस तरह के कर्मचारियों की वजह से एक प्रतिष्ठित अस्पताल का नाम आने वाले दिनों में कहीं खराब न हो जाये।