एक नई सोच, एक नई धारा

लाल बाबा फाउंड्री पहुंचे अभय सिंह, प्रशासन से की बात, कहा- न्यायालय को आज की वास्तविकता से जिला प्रशासन अवगत कराएं

IMG 20240927 WA0005
IMG 20240927 WA0008

जमशेदपुर : लाल बाबा फाउंड्री के मामले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह सुबह 9:30 बजे कैलाश नगर स्थल में पहुंच गए। व्यवसायियों के द्वारा लगाए गए मंच के उद्बोधन में अभय सिंह ने कहा सरकार लाल बाबा फाउंड्री के मामले में हस्तक्षेप करे अन्यथा यह मामला लाल बाबा फाउंड्री का केवल नहीं बल्कि पूरे जमशेदपुर का होगा। जो भी माननीय न्यायालय का आदेश है वह आदेश आज के दिन में भ्रमित है।

IMG 20240309 WA0028

उन्होंने कहा कि मैं कानून का सम्मान करता हूं परंतु न्यायालय के द्वारा यहां पर बरसों से रहने वाली जो नागरिक है चाहे वह व्यावसायिक प्रतिष्ठान हो, चाहे गोदाम हो, चाहे अन्य चीज हो साथ ही कैलाश नगर में रहने वाले निवासी हो उनके साथ में अन्याय हुआ है । माननीय न्यायालय का अगर निर्णय हुआ तो सारे लोग उजड़ जाएंगे और यह किसी भी कीमत पर भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।

आज वहां पर लाल बाबा फाऊंडरी नहीं है बल्कि वहां का आज डेमोग्राफी चेंज है। लाल बाबा फाउंड्री के विरोध में कारपेट कंपनी न्यायालय पर गया जबकि अभी वहां पर आज आम नागरिक विगत ५० वर्षो से बसे हैं।

IMG 20240309 WA00271

प्रशासन को हस्तक्षेप कर सच्चाई को न्यायालय में बताना चाहिए। आम बस्तीवासियो को भी पार्टी बनाना चाहिए।
बसे हुए नागरिकों को पार्टी नहीं बनाना यह कानून को अंधेरे में रखा गया, जिसका भारतीय जनता पार्टी डटकर विरोध करती है।

अभय सिंह ने कहा यह मामला 86 बस्ती के अंतर्गत वर्षो से बसे कैलाश नगर का है और कैलाश नगर या व्यवसाय के प्रतिष्ठान पर अगर किसी प्रकार की कार्रवाई होती है तो यह मामला पूरे जमशेदपुर का होगा और भाजपा जमशेदपुर की जनता को लेकर के सड़कों पर उतर जाएगा।

IMG 20240927 WA0007

श्री सिंह ने कहा कि तीन बजे के लगभग जिला प्रशासन अपने पूरे दल बल के साथ मजिस्ट्रेट, प्रशासन और माननीय न्यायालय के नाजिर के द्वारा उपस्थित भारी उमड़ी भीड़ के बीच में वार्ता हुआ तो भारतीय जनता पार्टी की ओर से हमने यह कहा कि हिंदुओं का महान पर्व दुर्गा पूजा है और दुर्गा पूजा के समय किसी प्रकार का उजाड़े जाना, यह गलत है। दूसरी तरफ बांग्लादेशी घुसपैठियों को यहां बसाया जा रहा है परंतु यहां पर रहने वाले बरसों से बसे हुए को क्यों उजाड़ा जा रहा है।

यहां आज लाल बाबा फाउंड्री नहीं है यहां बरसों से बसे हुए लोग हैं। यहां एमएलए कोटा, एमपी कोटा से कई चीजे कई सड़के बनी हुई है अर्थात कारपेट कंपनी के द्वारा न्यायालय को अंधेरा में रखा गया। जिला प्रशासन का कर्तव्य होता है कि माननीय न्यायालय को इसके असली वर्तमान स्थिति से अवगत कराए तब यह मामला निपटेगा, अन्यथा भारतीय जनता पार्टी सड़क से लेकर सदन तक और सदन से लेकर दिल्ली तक की लड़ाई लड़ने को तैयार है।

IMG 20240309 WA00261

अभय सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री देश में लोगों को घर बना के दे रहे हैं और यह सरकार उजाड़ना चाहती है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अंत में प्रशासन को बात माननी पड़ी। आज के महा आंदोलन में लगे हुए सारे लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। महाआंदोलन में अभय सिंह के साथ पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।