आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिल्ली के बाद कई अन्य राज्यों को लेकर भी गठबंधन की राहें साफ होती नजर आ रही हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार गुजरात, चंडीगढ़, गोवा और हरियाणा में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है.
बताया जा रहा है कि आज शाम आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती हैं, जिसमें INDI गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारे पर विस्तृत जानकारी सामने आ सकती है.

राजधानी दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीटें हैं. शुरुआत में कांग्रेस चार सीटों पर सुनाव लड़ने पर अड़ी थी. अब वो तीन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए राजी हो गए हैं. आप-कांग्रेस में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले के तहत अरविंद केजरीवाल की पार्टी नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, कांग्रेस के खाते में उत्तर पश्चिमी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी और चांदनी चौक सीट आई है.

