एक नई सोच, एक नई धारा

कदमा से 13 को निकलेगी एक शाम प्रभु श्री राम के नाम शोभा यात्रा

n57309526617050436816803a7c027d5d59ac747bdfa56b8eaceec3d5225a3b1905afa63bbbfba0d7bee2d9
n57309526617050436816803a7c027d5d59ac747bdfa56b8eaceec3d5225a3b1905afa63bbbfba0d7bee2d9

जय महाकाल सेवा संघ की ओर से “एक शाम प्रभु श्री राम के नाम” शोभा यात्रा 13 जनवरी को कदमा गणेश पूजा मैदान से निकाली जाएगी. यह शोभा यात्रा सह झांकी कदमा गणेश पूजा मैदान से दोपहर 3 बजे शुरू होगी जो रंकिणी मंदिर चौक, कदमा बाजार, उलियान होते हुए रामनगर काली मंदिर में पहुंच कर समाप्त होगी. इस कार्यक्रम की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए जय महाकाल सेवा संघ के मुख्य संरक्षक नीरज सिंह ने बताया कि लगभग 550 वर्षों के बाद पूरे सनातन धर्म प्रेमियों के बीच बहुत ही सुखद पल आने वाला है. जब 22 जनवरी को श्री रामलला अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर में विराजेंगे. इसमें तीन भव्य रथ होंगे जिसमें एक रथ पर राम दरबार की झांकी, दूसरे में प्रभु श्री राम के गुरुजन और तीसरे रथ में माता सीता के साथ लव-कुश विराजमान होंगे. इसके साथ झांकी में जामबंध, सुग्रीव, नल-नील, माता सीता के हरण के समय रावण से लड़ने वाले विशाल पक्षी जटायु के साथ सिंदूरी हनुमान, 20 की संख्या में वानर सेना मौजूद रहेंगे. (जारी…)

IMG 20240108 WA0051
AddText 01 01 11.21.57

इस झांकी में आठ फुट के हनुमान मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे. इस झांकी में 11 घोड़े भी झांकी के साथ चलेंगे, जिसमें प्रभु श्री राम की सेना के कपड़ों में लोग सवारी करेंगे. नीरज सिंह ने बताया की इस शोभा यात्रा को लोगों का आपार समर्थन मिल रहा है. कई सामाजिक संस्थान के लोगों द्वारा इस शोभा यात्रा के स्वागत की तैयारी की जा रही है. कदमा के संयोजक सह समाजसेवी शंकर रेड्डी ने यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि इस यात्रा में कदमा समेत जमशेदपुर के लोग शामिल होंगे. इस शोभा यात्रा से किसी को भी परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. यात्रा में आये हुए लोगों के लिए जलपान और आपातकालीन स्थिति के लिए एक एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है. इसकी जानकारी कदमा स्थित बाल गणपति विलास सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता में आयोजन समिति ने दी.

IMG 20230625 WA00001
IMG 20230802 WA00753