एक नई सोच, एक नई धारा

टेल्को में स्कूटी सवार व्यक्ति को डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, स्कूटी क्षतिग्रस्त

1

जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र में लेबरब्यूरो गोलचक्कर के पास मंगलवार सुबह सुबह एक डंपर चालक ने स्कूटी सवार टेल्को निवासी को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि स्कूटी सवार व्यक्ति बाल बाल बच गया परंतु स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गयी. स्कूटी सवार व्यक्ति का नाम संजय शर्मा है. वे टेल्कों निवासी है. वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से डंपर चालक को धर दबोचा और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी.

IMG 20240102 WA00521
IMG 20230708 WA00575
IMG 20230802 WA00755