एक नई सोच, एक नई धारा

पटना से जसीडीह जा रही पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान

IMG 20240606 221202

किऊल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर गुरुवार की संध्या पटना-जसीडीह ईएमयू ट्रेन के एक कोच में आग लग गयी. जिससे कि किऊल जंक्शन पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. हालांकि ट्रेन में आग लगने से किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई है.

IMG 20240309 WA00281 1

बताया जा रहा है कि 13028 डाउन पटना-जसीडीह मेमू ट्रेन किऊल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर जैसे ही आकर रुकी, तो ट्रेन के इंजन से 6-7 बोगी के बाद अचानक धुआं उठने लगा. धुआं देखकर ट्रेन में हो हल्ला होने लगा. इसके बाद कोच में सवार सभी यात्री उतरकर इधर-उधर भागने लगे. इसी क्रम में किऊल रेलवे स्टेशन के प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गयी.

IMG 20240309 WA00271 1

जिसके बाद सबसे पहले आरपीएफ कर्मी एवं यातायात निरीक्षक वहां पहुंचकर अपनी टीम के साथ ट्रेन में लगी आग को बुझाने में लग गये. किऊल रेलवे स्टेशन पर मेमू ट्रेन 5:40 पर पहुंची है. एक घंटा के काफी मेहनत के बाद भी ट्रेन में लगी आग को बुझाने में रेल प्रशासन सफल हुआ. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में ब्रेक प्वाइंट से धुआं उठने की संभावना जतायी जा रही है. धुआं कम होने पर आगलगी की घटना का कारण पता चलेगा.

IMG 20240309 WA00261 1