
सीनी : सीनी दक्षिण पूर्व रेलवे इंस्टीट्यूट की ओर से बच्चों के पेंटीग एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आये प्रतियोगी को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस उपलक्ष्य पर कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया। इसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान सीनी के प्राचार्य मनोज कुमार सिंह, उप प्राचार्य जे अली, पी रवि किरण सहायक कार्मिक पदाधिकारी सीनी वर्कशाप के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


इस अवसर पर चितरंजन पटनायक, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता, सोनू बड़ाईक मेन्स यूनियन सचिव, बुधराम सरदार, एस सी/एस टी सचिव, मेन्स कांग्रेस सचिव संजय सिंह, देवाशीष दास, कमल पंडा, मितेनद्र कुमार सिंह, गोविंदा, सैयद अकबर, अभय कुमार, मिथलेश प्रसाद, संगीत प्रस्तुत करने वाले साईबल मुखर्जी, पंचू कुमार मुखी, मोहम्मद अनवर, अन्नू महतो, रविशंकर मुखी, व्यास कुमार रजक, गोपी डे रहें। भारत स्काउट्स गाइड्स के लड़कियों ने एक से एक बढ़कर कर नृत्य प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि सीनी रेलवे संस्थान द्वारा काफी सराहनीय कार्य हमेशा करते हुए आ रहे हैं। बच्चों का शिक्षा एवं कला पर आंतरिक विकास पर विशेष ध्यान देना काबिले तारीफ है। वे सभी संस्थान के पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी बच्चों का बौद्धिक विकास पर विशेष ध्यान देंगे।
इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान सीनी के प्राचार्य श्री मनोज कुमार सिंह, उप प्राचार्य जे अली, सींनी इंजीनियरिंग वर्कशाप के सहायक कार्मिक पदाधिकारी पी किरण कुमार, संस्थान के मुख्य आयोजक द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई।