एक नई सोच, एक नई धारा

बिजली विभाग के एसडीओ शाहनवाज़ अंसारी पर हमले में फरार अभियुक्त एक बिल्डर, राजनीतिक पहुँच से बचने की हो रही कोशिश

3eec7c30425e1fab23484ec658dc08065819ce4c3549843876cb21648b3336e9.0
3eec7c30425e1fab23484ec658dc08065819ce4c3549843876cb21648b3336e9.0

जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नम्बर 8 में गुरुवार को मीटर से छेड़खानी मामले में जब बिजली विभाग के एसडीओ शाहनवाज़ अंसारी जाँच के लिए पहुँचे तो घर के मालिक शेख सफीर ने अपने दोस्त मोहम्मद सागिर को बुला लिया। जिसने बातचीत के दौरान एसडीओ और उनकी टीम से गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया। जिसकी खबर तुरन्त मानगो थाना को दी गयी, जिसके बाद पीसीआर ने आकर एसडीओ और उनकी टीम को बचाया। जिसके बाद शेख सफीर और मोहम्मद सागिर के नाम एफआईआर दर्ज किया गया और घर मालिक शेख सफीर को गिरफ्तार कर लिया गया, किन्तु मोहम्मद सागिर थाने में बात पहुँचने पर भाग निकला और अभी भी फरार है।

IMG 20240309 WA00281

प्रशासन द्वारा इस मामले में दोनों अभियुक्त के ऊपर धारा 341, 323, 353, 332, 504, 506 एवं 34 लगाया गया है। इन धारा में 341 किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकने की कोशिश करने को लेकर लगा है। धारा 323 जानबूझकर झगड़ा करने और चोट पहुंचाने के इरादे को लेकर लगाया गया है। धारा 353 एवं 332 लोकसेवक को ड्यूटी करने से रोकने के लिए आपराधिक बल के प्रयोग करने पर लगाया गया है। शांतिभंग करने के आरोप में धारा 504 और झगड़ा करने एवं जानमाल की धमकी देने को लेकर धारा 506 लगाया गया। वहीं एक से अधिक व्यक्ति द्वारा आपराधिक कार्य करने को लेकर धारा 34 भी लगाया गया है। अब इन धाराओं के लगना साफ तौर पर यह इंगित करता है कि शेख सफीर और मोहम्मद सागिर किस मानसिकता के साथ एसडीओ और उनकी टीम पर हमला किया था।

IMG 20240309 WA00271

बताया जाता है कि मोहम्मद सागिर एक बिल्डर है जो ऑप्टिमस कंस्ट्रक्शन से अपना कार्य चलाता है और जिसका कार्यालय 5/1, आलीशान टॉवर, फेज-1, रोड नम्बर-9, आज़ाद नगर, मानगो में ही स्थित है। नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर मो. सागिर के एक नजदीकी साथी से यह भी पता चला है कि वह अनैतिक तरीकों से कई बिल्डिंग को बनाया है और उसके बिल्डिंग में नक्शा विचलन का भी मामला सामने आता है।

IMG 20240309 WA00261

उस साथी के अनुसार मो. सागिर के ऊपर राज्य के एक मंत्री का हाथ है और वह उसी के दम पर अपना कार्य करता है। खबर यह भी है कि इस मामले से खुद को बचाने के लिए वह राज्य के इस मंत्री से सम्पर्क में है और अपनी इसी राजनीतिक पहुँच की वजह से वह इससे मामले से बचने की कोशिश कर रहा।