एक नई सोच, एक नई धारा

डिमना में करंट लगने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत

3459004093819971d0b74dd4e66ab17fab2e69fc081419868d2b0c3f4bf4cc44.0
3459004093819971d0b74dd4e66ab17fab2e69fc081419868d2b0c3f4bf4cc44.0

किरीबुरू : किरीबुरु के मेन मार्केट निवासी सह कबाड़ी कारोबारी जीतेन गुप्ता का 8 वर्षीय पुत्र नेहाल गुप्ता की रविवार की सुबह करंट लगने से मौत हो गई. यह घटना जमशेदपुर के डिमना क्षेत्र की बताई जा रही है. घटना की खबर पाकर मृतक के परिवार के अन्य सदस्य किरीबुरु से जमशेदपुर के लिये रवाना हो गये हैं.

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उक्त बच्चा डिमना क्षेत्र स्थित अपने आवास में परिवार के साथ रहता था. पास के मैदान में 7 जुलाई की सुबह खेलने गया था. उस मैदान में किसी लोहे के ग्रिल में करंट था. ग्रिल में बच्चा के सटने से करंट लग गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से पूरे परिवार में मातम व कोहराम छा गया है.

IMG 20240309 WA00261