देश की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित गोल्फ टूर्नामेंट में से एक स्टील सिटी गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन 16 से 18 जनवरी तक होने जा रहा है. टूर्नामेंट का यह 75 वां साल होगा. वर्ष 1951 में स्थापित और टाटा स्टील के दूरदर्शी नेतृत्व में सुदृढ़ हुई यह प्रतियोगिता देश की सबसे पुरानी और सम्मानित एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप में से एक मानी जाती है. 18-होल वाले बेल्डीह गोल्फ कोर्स और गोलमुरी गोल्फ कोर्स पर संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में पटना, भुवनेश्वर, कोलकाता, रांची और दिल्ली सहित देशभर के प्रमुख शहरों से लगभग 300 गोल्फर भाग लेंगे. जमशेदपुर के स्थानीय गोल्फ प्रेमी भी बड़ी संख्या में प्रतियोगिता में शामिल होंगे. दशकों से यह टूर्नामेंट श्रेष्ठ गोल्फर, कॉरपोरेट दिग्गज, खेल प्रेमी और विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट अतिथियों की मेजबानी करता आया है और प्रतिस्पर्धात्मक उत्कृष्टता व शानदार आतिथ्य के लिए जाना जाता है.

यादगार होगा इस साल का आयोजन
75 वर्षों की इस स्वर्णिम उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए इस वर्ष विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिनमें प्रदर्शनियां, सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम, गाला नाइट्स तथा उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं और पूर्व विजेताओं को सम्मानित करने वाले विशेष मैच शामिल होंगे. यह आयोजन जमशेदपुर की जीवंत खेल संस्कृति और सामुदायिक भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा.
श्रेष्ठ गोल्फ कोर्स में शामिल
बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स, पूर्वी भारत के श्रेष्ठ गोल्फ कोर्सों में शामिल हैं, जो प्राकृतिक सौंदर्य से युक्त चुनौतीपूर्ण और उत्कृष्ट खेल अनुभव प्रदान करते हैं. दोनों गोल्फ कोर्स मिलकर जमशेदपुर के गोल्फिंग पारिस्थितिकी तंत्र की मजबूत नींव हैं, जिन्होंने वर्षों से नई पीढ़ियों को प्रेरित किया है.स्टील सिटी गोल्फ टूर्नामेंट, जमशेदपुर की खेल विरासत, टाटा स्टील की दृष्टि और बेल्डीह एवं गोलमुरी क्लब्स की गोल्फ को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक है. 75वें वर्ष का यह संस्करण देशभर के खिलाड़ियों, साझेदारों और दर्शकों को खेल भावना, परंपरा और राष्ट्रीय गोल्फ मैत्री का उत्सव मनाने का अवसर प्रदान करेगा.










