एक नई सोच, एक नई धारा

खालसा सृजन दिवस पर 60 सिख खालसा बने

IMG 20230414 WA0024

साकची गुरुद्वारा में सजा महान कीर्तन दरबार, संगत ने एक दूसरे को दी बैसाखी बधाइयाँ

बैसाखी व खालसा सृजन दिवस के पावन मौक़े पर साकची गुरुद्वारा परिसर में 60 सिख अमृतपान कर खालसा सजे। शुक्रवार को साकची गुरुद्वारा परिसर में महान कीर्तन दरबार का भी आयोजन भी मौक़े पर किया गया।

IMG 20230414 WA0026

बैसाखी पर अकाली दल, जमशेदपुर द्वारा साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सहयोग से अमृत संचार कराया गया जहां 60 सिख अमृत छक कर खालसा रूप में सजे।
अकाली दल के जत्थेदार ज्ञानी सुखदेव सिंह, भाई रवीन्द्र सिंह, भाई भूपिन्दर सिंह, भाई गुरदीप सिंह, भाई रविन्द्रपाल सिंह भाई जसबीर सिंह (ग्रंथी), भाई प्रीतपाल सिंह, भाई चरणजीत सिंह के अलावा सेवादार अमृतपाल सिंह की देखरेख में अमृतपान कराने की प्रक्रिया पूरी की गई।

IMG 20230414 WA0025

इससे पूर्व महान कीर्तन दरबार में प्रचारक बाबा अमृतपाल सिंह अमृतसर वाले ने संगत को गुरमत विचारों से रू ब रू कराया। वहीं भाई साहिब भाई मनदीप सिंह अमृतसरवाले हज़ारी रही जत्था गुरद्वारा साहिब साकची ने अपने मधुर शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस अवसर पर साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह ने संगत को बैसाखी व खालसा सृजन दिवस की बधाई देते हुए गुरु महाराज से सदैव जुड़े रहने की अपील कि।

IMG 20230414 WA0023