एक नई सोच, एक नई धारा

सुवर्ण वणिक समाज के ऐतिहासिक रक्तदान शिविर में 503 यूनिट रक्त संग्रह

IMG 20240211 WA0021
IMG 20240211 WA0023

जमशेदपुर : सुवर्ण वणिक समाज के केंद्रीय, जिला एवं शाखा कमेटियों के सौजन्य से रविवार को समाज के बाराद्वारी स्थित भवन में आयोजित ऐतिहासिक 16वॉ रक्तदान शिविर में 503 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष रक्तदाताओं में उत्साह एवं रुझान देखा गया.

शिविर को सफल बनाने में समाज के 200 से अधिक समर्पित कैडर, भीवीडीए जमशेदपुर एवं रोटरी क्लब जमशेदपुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा. बड़ी संख्याओं में पति – पत्नी, पिता – पुत्र, पिता – पुत्री, मां – बेटा एवं मां – बेटियों के द्वारा जोड़ियां में रक्तदान के साथ-साथ जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय समाजसेवी श्री विकास सिंह के द्वारा बड़ी उत्साह के साथ किया गया रक्तदान भी आज के रक्तदान शिविर का मुख्य आकर्षण रहा।

IMG 20240102 WA00521

सुबह से शाम तक चली इस शिविर में कदमा शाखा से आए समाज के समर्पित महिलाओं द्वारा रक्तदाताओं का पूर्ण रूप से सहयोग किया गया. आयोजन को सफल बनाने में समाज के बाहर के सैकड़ो हितैषी मित्रों का भी सराहनीय योगदान रहा है। शिविर का शुभारंभ कुलदेवी श्री श्री मां बाघेश्वरी देवी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. बाराद्वारी स्थित समाज के भवन में आयोजित ऐतिहासिक शिविर को लेकर समाज के नई पीढ़ी के प्रगतिशील युवाओं में काफी उत्साह का माहौल देखा गया.

IMG 20230708 WA00575
IMG 20230802 WA00755