एक नई सोच, एक नई धारा

देवघर हादसे में अब तक 2 कि मौत, कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

n6210164291720342375686976310bba9a20a643cc8f992d0b98f5ede1d5ba26f6669db15a99a432a68a291
n6210164291720342375686976310bba9a20a643cc8f992d0b98f5ede1d5ba26f6669db15a99a432a68a291

देवघर : झारखंड के देवघर में रविवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है. यहां नगर थाना क्षेत्र के सीता होटल के पास एक तीन मंजिला इमारत गिर गयी है. इस हादसे में 10 से 12 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. एनडीआरएफ की टीम ने एक मह‍िला (अनुपमा देवी) और दो पुरुषों का रेस्‍क्‍यू किया. लेकिन डॉक्टर ने दोनों पुरुषों को मृत घोषित कर दिया. मृकतों की पहचान अनुपमा के पति मनीष दत्त द्वारी और सुनील यादव के रूप में हुई है.

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271

सुनील कुमार यादव निजी चालक है, जो किसी बैंक के अधिकारी की गाड़ी चलाता है. लोगों ने चाय दुकान चलाने वाली पूनम के दोनों बच्चों (सुहानी और पीहू) को पहले ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. रेस्क्यू टीम मलबे में दबे बाकी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटी है.

तीन मंजिला इमारत के गिरने की घटना के बाद एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम को घटनास्थल पर प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला प्रशासन मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए राहत व बचाव का कार्य कर रही है. मौके पर एम्बुलेंस भी तैनात है. घटनास्थल पर डीसी, एसपी और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे कैंप कर रहे हैं.

IMG 20240309 WA00261

गोड्डा सांसद ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि देवघर में आज सुबह छह बजे के आसपास बमबम झा पथ पर तीन मंजिला मकान ढह गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने तुरंत की टीम भिजवाया.सुबह से मैं खुद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व स्थानीय लोगों के साथ घटना स्थल पर मौजूद हूं.स्थानीय लोगों ने अभी तक तीन लोगों को और एनडीआरएफ ने 1 महिला को बचाया है. बचाव कार्य जारी है, घायलों के लिए देवघर एम्स ने इलाज की सुविधा कर रखी है.