एक नई सोच, एक नई धारा

साकची स्थित बंगाल क्लब में श्री जीण माता का 18वां वार्षिक महोत्सव दो अप्रैल को

n59550864417116441660984135d160a3ef975ec746af007bc24612101be51c68754e309ef61e659005ed9a

जमशेदपुर के साकची साकची स्थित बंगाल क्लब में आगामी दो अप्रैल (मंगलवार) को श्री जीण माता का 18वां भव्य वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. इसकी सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

IMG 20240309 WA0028 2

इस संबंध में श्री जीण माता परिवार जमशेदपुर के अध्यक्ष राजकुमार रिंगसिया और महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक मनीष खन्ना ने गुरूवार को संयुक्त रूप से दी है. उन्होंने बताया है कि बंगाल क्लब के एसी हॉल में दोपहर तीन बजे से मां भवानी जीण शक्ति का मंगल पाठ और संध्या 8:30 बजे से भजनों की अमृत वर्षा होगी. इससे पूर्व दोपहर दो बजे से जीण माता की पूजा और अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जायेगी.

IMG 20240309 WA0027 2

संस्थापक शंभु खन्ना ने बताया कि मंगलपाठ का वाचन करने के लिए जयपुर से रविश-सोनम की जोड़ी और भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए प्रसिद्ध गायक कोलकात्ता से जयशंकर चौधरी तथा चंडीगढ़ से आशीष देशवाल आ रहे हैं. स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल भी भक्तों को झुमायेंगें. साज पर प्रताप शर्मा का म्यूजिकल ग्रुप रहेगा. साथ ही कोलकात्ता के कारीगरों द्वारा फूलों से माता का भव्य दरबार सजाया जायेगा. महोत्सव का यू-ट्यूब पर सीधा प्रसारण किया जायेगा. मंगल पाठ का कूपन पहले आओ-पहले पाओं की तर्ज पर भक्तों के बीच बांट दिया गया है. महोत्सव की तैयारी में शंभु खन्ना, बजरंग लाल अग्रवाल, राजकुमार रिंगसिया, बिनोद खन्ना, सुनील देबुका, जगदीश खेमका, तुलसी खेमका, प्रमोद खन्ना, सुशील अग्रवाल, अधिवक्ता कैलाश अग्रवाल, ललित अग्रवाल, सीताराम देबूका, प्रमोद अग्रवाल, आशीष शर्मा, पवन शर्मा, हितेश, ओमप्रकाश मूनका, गोपाल बेगराजका, पवन संघी, विजय अग्रवाल, मनीष खन्ना, आशीष खन्ना, अंकित अग्रवाल समेत अन्य जुटे हुए हैं.

IMG 20240309 WA0026 2