एक नई सोच, एक नई धारा

रांची रेलवे स्टेशन से संजय सेठ सहित 1328 रामभक्त अयोध्या रवाना

IMG 20240212 WA0015

राँची : सांसद संजय सेठ सहित 1328 रामभक्तों को लेकर आस्था ट्रेन सोमवार को अयोध्या के लिए रवाना हुई. इसमें रांची लोकसभा के रामभक्त शामिल थे. ये सभी अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने भगवा ध्वज दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सभी रामभक्त भाग्यशाली हैं कि चंद घंटों में आप अयोध्या में भव्य एवं दिव्य मंदिर में रामलला का दर्शन करेंगे.

IMG 20240102 WA00521

राम मंदिर सिर्फ प्रभु राम का मंदिर नहीं भारत का मंदिर है… राष्ट्र का मंदिर है… 1992 में जब मैं गया था तब वहां प्रभु श्रीराम टेंट में हुआ करते थे… आज वहां भव्य एवं दिव्य मंदिर बन कर तैयार है और भारत की सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को दुनिया के पटल में प्रकाशमय कर रहा है. अयोध्या का राम मंदिर देश के एक-एक सनातनियों के साथ जुड़ा हुआ है. भारत की पहचान राम, कृष्ण, शिव, दुर्गा से है. जो भारत को जानना और समझना चाहते हैं वो इन सभी देवी – देवताओं और महापुरुषों को जाने बगैर भारत को नहीं जान सकते.

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रभु श्री राम ने आप सभी को अपने पास बुलाया है. हमारे पूर्वजों के लंबे संघर्ष के बाद आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर मिला है. जिस प्रकार प्रभु श्री राम 14 वर्षों के यात्रा में अनुशासन के साथ रहे, उसी अनुशासन के साथ रामभक्तों को भी अनुशासन का पूर्ण पालन करने को कहा. सभी राम भक्त वहां से पूजा का प्रसाद और स्मृतियों को संजो कर वापस आएंगे और अपने-अपने गांव-मोहल्लों में लोगों के बीच बैठकर प्रसाद वितरण करेंगे साथ ही उस भव्य मंदिर का चित्रण करेंगे कि पहले रामलला टेंट में थे और अब विशाल मंदिर में विराजमान हैं.

IMG 20230708 WA00575

कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ, मनोज सिंह, सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, समरी लाल, शशिभूषण भगत, योगेंद्र प्रताप सिंह, बबन गुप्ता, वरुण साहू, सुरेंद्र महतो, सुबोध सिंह गुड्डू, संजीव विजयवर्गीय, रामकुमार पाहन, रमेश सिंह, नीरज सिंह, बलराम सिंह, राजू सिंह, जितेंद्र पटेल, जितेंद्र वर्मा, सूरज चौरसिया, संजय जायसवाल, अनिल कुमार सिंह, चंदन गुप्ता, धीरज महतो, विश्वजीत सिंह, रोमित नारायण सिंह, अश्विनी सिखुजा, अनिता वर्मा, रामलगन राम, गुरुविंदर सिंह सेठी, सोनू सिंह, ज्योति सिन्हा, दिव्या साहू, वीणा मिश्रा, नम्रता सोनी, धर्मवीर सिंह, सचिन साहू, तरुण दास, सहित कई लोग मौजूद थे.

IMG 20230802 WA00755